Skip to main content

J6 HE PITA HAMARE TU JO SWARG MEIN HAI हे पिता हमारे तू जो स्वर्ग में है

 J6 हे पिता हमारे तू जो स्वर्ग में है

हे पिता हमारे तू जो स्वर्ग में है

तेरा नाम पवित्र किया जावे , तेरा राज्य आवे

तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है वैसे पृथ्वी पर भी होवे

हमारा प्रतिदिन का आहार , आज हमे दे

और हमारे अपराधों को क्षमा कर

जैसे हम भी अपने अपराधियों को क्षमा करते है

और हमें परीक्षा में न डाल

परन्तु बुराई से बचा ।


Comments

Post a Comment