H5 Sundar Suman Sajake सुन्दर सुमन सजाके
सुन्दर सुमन सजाके थाली में
चलो जाएँ प्रभु के मंदिर में, चलो जाएँ वेदी के पास
अर्ध्य अर्पण सजाके थाली में
चलो जाएँ प्रभु के मंदिर में, चलो जाएँ वेदी के पास
१. दिये प्रभु ने अनमोल दान, गायें उनका महिमा गान - २
पुलकित हदय से प्रभु के मंदिर में, चलो जाएँ ..
२. किये अपने प्रेम उपहार, नमन करो उनके द्वार - २
पुलकित हदय से प्रभु के मंदिर में, चलो जाएँ .
३. येसु प्रभु के बलि के साथ, कृतज्ञ भेंट स्वीकारो नाथ- २
पुलकित हृदय से प्रभु के मंदिर में, चलो जाएँ ...
This is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment