H43 Mera Jeewan Tujhe Arpaan मेरा जीवन तुझे अर्पण
मेरा जीवन तुझे अर्पण, मेरा तन-मन तुझे बलिदान,
स्वीकारो प्रभु पावन, कर दो जन मन कल्याण
१. आया हूँ प्रभु शरण तुम्हारी, लाया हूँ यह दाखरस रोटी - २
ग्रहण करो मेरा बलिदान (२) दे दे प्रभु तेरा वरदान - २
२. दीप जलाया तेरे श्री चरणों में, धूप चढ़ाया तेरा पूजन करने - २
ग्रहण करो मेरा बलिदान (२) दे दे प्रभु तेरा वरदान - २
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment