Skip to main content

H32 Aaj Sabhi Upharon Se Mere आज सभी उपहारों से मेरे


H32 Aaj Sabhi Upharon Se Mere आज सभी उपहारों से मेरे


   आज सभी उपहारों से मेरे
   हृदय को स्वीकार करो - २ (प्रभु)
१. सोना चाँदी पास नहीं है, न कुछ मेरे साथ ही लाया- २
   प्यासी आत्मा प्यासी दुनिया, दुर्बल एक इंसान ही लाया- २
   आज करो स्वीकार इसे तुम (२) बन कर मेरे दाता
२. जीवन मेरा अर्पण तुझ पर, टूटा हृदय टूटी वाणी - २
   आज अभी तेरी वेदी पर, आया हूँ तेरे दर्शन को - २
   देखने दो तुम मुझ को मुखड़ा (२) शीश नवाऊँ वेदी पर

This song is Derived from the Prabhu Upasana.

Comments