H32 Aaj Sabhi Upharon Se Mere आज सभी उपहारों से मेरे
आज सभी उपहारों से मेरे
हृदय को स्वीकार करो - २ (प्रभु)
१. सोना चाँदी पास नहीं है, न कुछ मेरे साथ ही लाया- २
प्यासी आत्मा प्यासी दुनिया, दुर्बल एक इंसान ही लाया- २
आज करो स्वीकार इसे तुम (२) बन कर मेरे दाता
२. जीवन मेरा अर्पण तुझ पर, टूटा हृदय टूटी वाणी - २
आज अभी तेरी वेदी पर, आया हूँ तेरे दर्शन को - २
देखने दो तुम मुझ को मुखड़ा (२) शीश नवाऊँ वेदी पर
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment