H30 Pyar Se Laye प्यार से लाये
प्यार से लाये तुझको चढ़ाने, भेंट हमारी स्वीकार करो
मेरे पिता, मेरे पिता - २
१. तन मन मेरा सब कुछ तेरा तुझ बिना प्रभु कोई न मेरा
दिल तुझको चढ़ाने लाये - २
२. रोटी और दाखरस हम चढ़ाते हैं, बदल दो अपने शरीर रक्तमें
जीवन नया हमें दे दो प्रभु - २
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Amin
ReplyDelete