H22 Apna Sab Kuchh अपना सब कुछ
अपना सब कुछ तुझे चढ़ाऊँ हे येसु भगवान
जीवन अपना तुझ से मिलता ख़रीस्त येसु भगवान - २
१. भेंट तुझे मैं चढ़ाता हूँ दिल में तुझे बसाता हूँ - २
री. हर जन तुझसे जीवन पाके तेरी जय जयकार
जीवन अपना तुझसे मिलता खीस्त येसु भगवान
२. छोटा है प्रभु दान मेरा, मिल कर तुझे चढ़ाता हूँ - २
३. अर्पण जीवन तुझको करूँ, प्रभु तुम्हारा भजन करूँ - २
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment