H21 Jo Mila Jeewan Mujhe जो मिला जीवन मुझे
जो मिला जीवन मुझे, अर्पण है तुझपे नाथ
जो है मेरा सो है तेरा, दाखरस और रोटी के साथ
१. ये जो है मेरा मन, कर दो इसे पावन
इस पे पड़े तेरी छाया सुन्दर बने जीवन
२. पास है जो भी मेरे, तेरे दिये उपहार
चरणों में रख दूँ तेरे, सबको मिले तेरा प्यार
३. ले के निर्बल आशा, चरणों में आया भगवान
पूरी हो तेरी अभिलाषा, दे दो मुझे वरदान
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment