Skip to main content

G6 Mera Hai Prabhu Par Bishwash मेरा है प्रभु पर विश्वास


G6 Mera Hai Prabhu Par Bishwash मेरा है प्रभु पर विश्वास


   मेरा है प्रभु पर विश्वास
   अनादि अनंत ईश्वर पर विश्वास
   मेरा है प्रभु पर विश्वास
१. पिता ने बनाया जल थल पिता ईश्वर सृजनहार - २
   तुझे छोड़ नश्वर सब, तुझे छोड़ न कुछ सब
   तू शाश्वत ईश्वर आधार, अहा! मेरे प्रभुवर
२. माता मरिया से जन्मे भगवन येसु तारणहार - २
   दुःख उठाया क्रूस पर मरे, फिर जी उठे तीसरे दिन
   स्वर्ग सिधारे पिता की दायीं ओर बैठे हैं।
   वहाँ से विचार करने फिर आवेंगे अंतिम दिन । अहा ...
३. पावन आत्मा के दिव्य वरदान महान् - २
   काथलिक मण्डली धर्मियों का संबंध
   पापों का क्षमादान देह का पुनरुत्थान, अनंत जीवन। अहा...

This song is Derived from the Prabhu Upasana.

Comments