G4 Prabhu Par Bishwash प्रभु पर विश्वास
मेरा है प्रभु पर विश्वास - २
अनादि अनंत ईश्वर पर विश्वास
मेरा है प्रभु पर विश्वास
१. पिता ने बनाया जल थल पिता ईश्वर सृजनहार - २
तुझे छोड़ नश्वर सब, तुझे छोड़ न कुछ सब
तू शाश्वत ईश्वर आधार, अहा ! मेरे प्रभुवर
२. माता मरिया से जनमे, भगवान येसु तारणहार - २
दुःख उठाया क्रूस पर मरे, फिर जी उठे तीसरे दिन
स्वर्ग सिधारे पिता की दायीं ओर बैठे हैं।
वहाँ से विचार करने, फिर आयेंगे अन्तिम दिन
अहा ! मेरे प्रभुवर
३. पावन आत्मा के दिव्य वरदान महान् - २
काथलिक मण्डली धर्मियों का संबंध
पापों का क्षमा दान, देह का पुनरुत्थान
अनन्त जीवन, अहा ! मेरे प्रभुवर
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment