G1 Ek Matra Bhagwan एक मात्र भगवान
एकमात्र भगवान पर है विश्वास मेरा
एकमात्र भगवान पर
१. पिता ने सृजी नभ नहीं कुछ नहीं से
सकल सृष्टि रची भले, पिता सृजनहार ने
तुझे छोड़ नाशवान जड़ चेतन सारे
कर्तार सर्वशक्तिमान, पतित पावन
२. कुँवारी मरियम से, जन्म लिया येसु ख़ीस्त भगवन ने
घोर दुःख उठाया क्रूस पर मरे, जी उठे तीसरे दिन
स्वर्ग राज्य सिधारे, पिता के दाहिने बैठे हैं।
बाद वहाँ से विचार करने, लौटेंगे आखिरी दिन
३. घटवासी पहुँचे वरदाता आत्मा के पावन प्रेम दान है
काथलिक कलीसिया, धर्मियों का संबंध
पापों का क्षमा दान देह का पुनरुत्थान अनंत जीवन।
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment