जयघोष JAYGHOSH
F2 हमरे के सर्वांग देऊ
अल्लेलूया - ४
हमरे के सर्वांग देऊ हमरे के इंजोत देऊ
रौर सेवा करेक ले रौर महिमा गावेक ले
F3 आनन्द करू हे पापी लोग
अल्लेलूया प्रभु अल्लेलूया प्रभु येसु
आनन्द करू है पापी लोग (भला) - २
१. स्वरग का दूरा प्रभु ने खोल दिया
२. शैतान का बन्धन प्रभु ने तोड़ दिया
F4 जे मनेवा मोर वचन
जे मनेवा मोर वचन माईन चलेला जीवन में - २
सेहे मनेवा मोके प्यार करेला - २
अल्लेलूया अल्लेलूया
F5 प्रभु येसु कहेला
अल्लेलूया अल्लेलूया अल्लेलूया - २
प्रभु येसु कहेला हमरे के आइज
मोर वचन के सुनावा सोभे के
मोर नाम के सुनावा दुनिया के
F6 सारा जग प्रभु
सारा जग प्रभु आत्मा से आबाद है
अल्लेलूया अल्लेलूया
सारी दुनिया वही सम्भाले सारी चीजें देखे भाले
सब तक पहुँची उसकी ही आवाज है
अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया
F7 मैं तुन्हें आनन्द
अल्लेलूया - ६
१. मैं तुम्हें आनंद का सुसमाचार सुनाता हूँ
२. मुक्तिदाता प्रभु मसीह का जनम हुआ है
F8 ईश का जय जयकार करें
अल्लेलूया - ३
ईश का जय जयकार करो
धरती तल के सारे लोगों हर्षोद्गार करो
F9 हम गीत खुशी के गायेंगे
अल्लेलूया (४)
हम गीत खुशी के गायेंगे हम गायेंगे ये गीत सदा -२
१. तुम लोग जाकर सब राष्ट्रों को शिष्य बनालो
मैं संसार के अंत तक तुम्हारे साथ हूँ
F10 प्रभु की जय
प्रभु की जय जयकार अल्लेलू अल्लेलूया
प्रभु की जय जयकार अल्लेलू अल्लेलू अल्लेलूया
१. सूरजं चाँद सितारे करते जग में उजियारे - २
ऊँचे पर्वत गहरे सागर करते प्रभु की महिमा गान - २
F11 वचन को सुनायेंगे
अल्लेलूया - २ गायेंगे
उसके वचन को सुनायेंगे
चाहे हर मुसीबत से गुजरना पड़े
तो भी उसके ही संग हम जायेंगे
अल्लेलूया - २
F12 प्रभु के चरण में
अल्लेलूया अल्लेलूया- २
प्रभु के चरण में रम जाओ - २
F13 प्रभु महान है
अल्लेलूया - अल्लेलूया - ८
१. प्रभु महान है दयालु है उसने हमारा उद्धार किया है।
२. प्रभु हमारा आराध्य है आकाश धरा का राजा है।
F14 स्तुति गाएँ हम
अल्लेलूया, अल्लेलूया स्तुति गाएँ हम - २
अल्लेलूया ऽऽ अल्लेलूया ऽऽ
अल्लेलूया, अल्लेलूया -अल्लेलूया - २
१. ऊँचे नभ में तेरी महिमा, तू शासराक है महान,
महिमा तेरी सब गाते हैं, गूँज रहा ये जहान।
F15 येसु की स्तुति गायें हम
अल्लेलूया स्तुति गायें हम, येसु की स्तुति गायें हम - २
अल्लेलूया - ६
येसू के पास आओ और मुक्ति को अपनाओ - २
आशिष वह देगा साथ अपने लेगा, कभी नहीं होड़ेगा - २
F16 येसु रहते दिल में हमारे
अल्लेलूया - ४
येसु रहते दिल में हमारे, आओ कर लें उसको प्रणाम
वह हमारा है मुक्तिदाता, देंगे पाप को मौत सदा
F17 आवाज उठाओ
आवाज उठाओ, जयघोष प्रभु की गाओ, अल्लेलूया (९)
१. आनंद के साथ, हाथ मिलाकर, डफली बजाकर, तबला बजाकर (२)
खुशी के साथ हम, गायें सभी, येसु का नाम ... अल्लेलूया (९)
**************
Comments
Post a Comment