Skip to main content

E78 Suraj Chand Sitarey Karte सूरज चाँद सितारे करते


E78 Suraj Chand Sitarey Karte सूरज चाँद सितारे करते


  सूरज चाँद सितारें करते तेरा ही गुणगान
   धरती, अम्बर, पर्वत नदियाँ गाते हैं यशगान
१. बिन तेरे तो कुछ भी नहीं प्रभु, तू ही तारणहार
   तेरी दया का अंत नहीं प्रभु, माँगे तेरा प्यार
२. पाप की छाया कर देगी प्रभु, सुंदर जग का विनाश
   दुःख नहीं हो शांति बनी हो, वर दो यह उपहार
३. हो सब जन के सत् कर्मों से, रोशन तेरा नाम
   मुक्ति मिले हम सबको यहाँ पर, दे दो यह वरदान

This song iived from the Prabhu Upasana.

Comments