E77 Bachan Tera Hai Prabhu Pawan वचन तेरा है प्रभु पावन
१. वचन तेरा है प्रभु, पावन करें मेरा मन,
प्रेम मेरे दिल में जगाए, करे मुझे पावन,
री. दिव्य वचन तेरा, मीठा वचन तेरा,
आत्मा की मेरी प्यास बुझाये, मधुर वचन तेरा - २
२. वचन तेरा प्रभु, अमर करे जीवन,
राह मेरी ज्योत से सजाए, बरसाए प्रेम वरदान
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment