E72 Tu Shital Jharna Hai तू शीतल झरना
तू शीतल झरना मेरे प्रभु, मैं हूँ तेरी प्यासी हिरणी - २
१. शीतल झरने के पास ले चलो प्रभु तुम
मन की अभिलाषा को पूरा करो तुम - २
अमृत जल मुझको पिला दो - २
२. जब मैं खो जाता हूँ जग के अंधियारे में
जब मैं घबराता हूँ बेचैनी दिल में - २
शुभ सरिता मुझ में बहा दो - २
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment