E60 Ishwar Mera Gaderiya Hai ईश्वर मेरा गड़ेरिया है
ईश्वर मेरा गड़ेरिया है,
सब कुछ उसने मुझे दिया है
ईश्वर मेरा गड़ेरिया है
१. मनोहर मैदानों में मुझे चराता है।
शीतल जल स्रोतों में मुझे पिलाता है
मेरे अंतरतम में नवस्फुर्ति भरता है
२. अपने नाम के कारण मुझे बचाता है।
अपनी शक्ति के कारण मुझे बचाता है
सीधे सन्मार्गो में मुझे चलाता है
३. अंधेरे घाटी से है मुझे पड़े जाना
फिर भी जोखिम से है मुझे नहीं डरना
डंडा तुम्हारा ढाढ़स मुझे बंधाता है
४. मेरे दुश्मन सम्मुख मुझे खिलाता है
मेरे सिर पर सुख का तेल लगाता है
मेरा प्याला पल पल भर-भर देता है
This song is Derived from the Prabhu Upasana.
Comments
Post a Comment