E51 Prabhu Ke Karya Mahan प्रभु के कार्य महान्
प्रभु के कार्य महान् है
उसकी प्रशंसा चहूँ दिशि फैले
क्योंकि उसके कार्य महान् है- २
१. जल थल सब कुछ प्रभु ने बनाया पर्वत अम्बर उसी ने सजाया
उसकी महिमा हम सब गाएँ क्योंकि उसके कार्य महान् है - २
२. हम पर प्रभु की कृपा दृष्टि है आदि अनत तक प्रभु का ही राजत
उसकी प्रशंसा युग युग फैले क्योंकि उसके कार्य महान् है - २
This song is Derived from the Prabhu Upasana of the Christians Religious.
Comments
Post a Comment