E48 Bachan Tumahare वचन तुम्हारे
वचन तुम्हारे ले जाये हमको तुम्हारे सुख राज में
बुझाये तृष्णा जगाये खुशियाँ हमारे जीवन में
१. तुम्हारी शोभा बड़ी निराली न कर सके वर्णन
तुम्हारी यश की विशाल गाथा सुनाये हर जन जन
२. ये पेड़ पौधे ये फूल कलियाँ करे तुम्हें वन्दन
ये चाँद तारे ये जीव सारे करे तुम्हें सुमिरन
३. दया तुम्हारी हर एक जन पे रहे सदा दाता
तुम्हारे जैसा दयालु कोई नजर नहीं आता
This song is Derived from the Prabhu Upasana of the Christians Religious.
Comments
Post a Comment