D21 Parmeshwar Ki Mahima Swarg Mein परमेश्वर की महिमा स्वर्ग में
परमेश्वर की महिमा स्वर्ग में होवे
भू पर शांति सुजन पाएँ
१. तेरी प्रशंसा तेरी पूजा, तेरी आराधना तेरी महिमा- २
तेरा गुणगान होवे सदा - २
२. प्रभु परमेश्वर स्वर्ग के स्वामी, तू बलशाली पिता हमारे - २
तेरा गुणगान होवे सदा - २
३. येसु मसीह तू सुत ईश्वर के बलित मेमने पाप हर लेते - २
सुनलो विनती हमारी सदा - २
४. तू ही पावन तू ही प्रभु है, पिता के दाहिने, तू विराजमान है - २
पावन आत्मा संग समाये, तेरी महिमा होवे सदा
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment