D18 Swarg Mein Mahima स्वर्ग में महिमा
स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की
धरती पर हो महिमा उसकी - २
सुख शांति का वास हो मन में
हृदय से महिमा गायें उसकी
१. वह है पावन मुक्ति का श्रोता, स्वर्ग का स्वामी पुत्र एकलौता - २
भूमण्डल है रचना उसकी, स्वर्ग दूत गायें महिमा उसकी
२. आदि वही और अंत वही है, पिता पुत्र और आत्मा वही है - २
सुख शांति का दाता वही है, गायें सब मिल महिमा उसकी
३. धन्य तुझे हम कहते प्रभु जी, तेरा सुमीरन करते प्रभु जी - २
क्दन में हम नत मस्तक हों, तेरी महिमा तेरी स्तुति
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment