D16 Wahan Swarg Mein वहाँ स्वर्ग में
वहाँ स्वर्ग में प्रभु की महिमा छाये
भू पर यहाँ शांति प्रभु का जन पाये
१. कहते धन्य प्रभु गुण गाते, आराधन में लय हो जाते
परम पिता परमेश्वर के प्रति हम श्रद्धा से
नत हो जाते स्वर्ग के स्वामी तुम हो सर्वशाक्तिमान्
२. कृतज्ञता से अंतर मन भर जाये
येसु तुम हो पाप को हरने वाले
शोभित जो दाहिने पिता के हे प्रभु के मेमने
३. तू ही पावन है पिता की महिमा में
सबसे ऊँचा है पवित्र आत्मा संग
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment