Skip to main content

D12 Unche Nava Mein ऊँचे नभ में

D12 Unche Nava Mein ऊँचे नभ में


   ऊँचे नभ में ईश्वर की महिमा - २
   ईश्वर की महिमा, ईश्वर की महिमा, ईश्वर की महिमा
   ऊँचे नभ में ईश्वर की महिमा
१. हम तेरा यश वंदन करते, धन्य मनाते आराधते
   जग के स्वामी सर्वशक्तिमान - २
२. हे प्रभु खरीस्त पुत्रेश्वर तुम, पाप जगत् के हरने वाले
   पितु के दायें बसने वाले - २
३. तू पवित्र है प्रभु परमेश्वर, येसु ख़ीस्त है क्रूसधारी
   आत्मा और पिता के संग में (२) आमेन।


This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.

Comments