B49 Ish Pita Ke Charno Mein ईश पिता के चरणों में
ईश पिता के चरणों में , शीश नवाने आए है
मोक्ष वही उद्धार वही , उसे मनाने आए है
१. तन मन को उस पर वारो , ईश वचन को अपना लो
उसके विधानों को मानो , प्रभुमय जीवन रच डालो
२. नादानों की राह वही , सत्य सुचिंतन सार वही
जग जीवन संचार वही , जीने का आधार वही
३. जो भजते प्रभु नाम सदा , पा जाते प्रभु का वरदान
वो इतनी शांति देता , लगता सुन्दर जग सारा
मोक्ष वही उद्धार वही , उसे मनाने आए है
१. तन मन को उस पर वारो , ईश वचन को अपना लो
उसके विधानों को मानो , प्रभुमय जीवन रच डालो
२. नादानों की राह वही , सत्य सुचिंतन सार वही
जग जीवन संचार वही , जीने का आधार वही
३. जो भजते प्रभु नाम सदा , पा जाते प्रभु का वरदान
वो इतनी शांति देता , लगता सुन्दर जग सारा
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment