B47 Ashish De Do Shir Pe Hath आशीष दे दो सिर पे हो हाथ
आशीष दे दो , सिर पे हो हाथ पाँव पडूं तोरे हे भगवान
१. तेरा वचन है शहद से मीठा तू न जहाँ है सब है झूठा
चिन्तन करके दिल में बिठाऊँ हर पल तुझसे शांति पाऊँ
२. तेरा भोजन सबसे अनूठा , इसके बिना तो जग है भूखा
सेवन करके तुझको निहारूँ , पुलकित होकर तुझ पे वारूँ
३. तेरी मोहब्बत जग में न्यारी , बिन तेरे तो दुनिया हारी
साथ तेरा मैं सबसे निभाऊँ , इत उत जाकर मैं इठलाऊँ
१. तेरा वचन है शहद से मीठा तू न जहाँ है सब है झूठा
चिन्तन करके दिल में बिठाऊँ हर पल तुझसे शांति पाऊँ
२. तेरा भोजन सबसे अनूठा , इसके बिना तो जग है भूखा
सेवन करके तुझको निहारूँ , पुलकित होकर तुझ पे वारूँ
३. तेरी मोहब्बत जग में न्यारी , बिन तेरे तो दुनिया हारी
साथ तेरा मैं सबसे निभाऊँ , इत उत जाकर मैं इठलाऊँ
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment