B45 Aye Prabhu Ham Tere Dwar आये प्रभु हम तेरे द्वार
आये प्रभु हम तेरे द्वार , तुझी से ये घर और संसार
तेरी कृपा हम सब पर हो प्रभु , महिमा तेरी अपार
१. तू हर मन की आशा , तू हर मन की भाषा
कोई न हमारा तेरे सिवा , मिलके गाएँ हम सब ,
तेरा ही सुगान , चरणों में तेरी खुशियाँ आपार
२. तेरे मंदिर में हम , जीवन पाने आयें , दिल है एक हमारा , तूने दिया
दूर रहें पापों से , हो तेरा ही मान , तेरे सिवा और क्या चाहिए
३. भर दे प्रेम दया से, मन का हर एक कोना, निर्मल तन हमारा तूने दिया
तेरी पूजा से मन होता है पावन , सब कुछ मिला और क्या चाहिए
तेरी कृपा हम सब पर हो प्रभु , महिमा तेरी अपार
१. तू हर मन की आशा , तू हर मन की भाषा
कोई न हमारा तेरे सिवा , मिलके गाएँ हम सब ,
तेरा ही सुगान , चरणों में तेरी खुशियाँ आपार
२. तेरे मंदिर में हम , जीवन पाने आयें , दिल है एक हमारा , तूने दिया
दूर रहें पापों से , हो तेरा ही मान , तेरे सिवा और क्या चाहिए
३. भर दे प्रेम दया से, मन का हर एक कोना, निर्मल तन हमारा तूने दिया
तेरी पूजा से मन होता है पावन , सब कुछ मिला और क्या चाहिए
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment