B42 Ao Ham Jhumte Chalein आओ हम झुमते चलें
आओ हम झुमते चलें प्रभु के मंदिर में
आनंद के गीत गाते चलें उनके चरणों में - २
१. वही है हमारा स्नेही पिता , जीवन की हर खुशियाँ देता वो सदा
आओ हम उसकी स्तुति करें , हर्षित मन से उसका गुण गायें
२. वही है हमारा परम पिता , हर दिन का आहार वो हमें देता
आओ हम उसका नाम जपें , हर्षित मन से उसका गुण गायें
३. वही है हमारा स्वर्गीय पिता , दुनिया की हर चीजें वो संभालता
आओ हम उनकी वंदना करें , हर्षित मन से उसका गुण गायें
आनंद के गीत गाते चलें उनके चरणों में - २
१. वही है हमारा स्नेही पिता , जीवन की हर खुशियाँ देता वो सदा
आओ हम उसकी स्तुति करें , हर्षित मन से उसका गुण गायें
२. वही है हमारा परम पिता , हर दिन का आहार वो हमें देता
आओ हम उसका नाम जपें , हर्षित मन से उसका गुण गायें
३. वही है हमारा स्वर्गीय पिता , दुनिया की हर चीजें वो संभालता
आओ हम उनकी वंदना करें , हर्षित मन से उसका गुण गायें
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment