B39 Swar Jo Hamare स्वर जो हमारे
१. स्वर जो हमारे होठों पे है , उसमें छुपी है स्वामी तेरी ही धुन
तेरे दरवाजे पे आते हैं हम , पग - पग गाते हुए तेरे ही गुण
री . जब जब हम गायेंगे तेरा यश गाएँगे
महिमा तेरीसदा सबको सुनायेंगे
२. सृष्टि में गूंजे तराने तेरे , जीवों ने तेरी ही तारीफ की
तेरी ही चमक से सुहाना लगे , चांद सितारों का प्रकाश भी
३. सारी दुनिया में चारों पहर , स्वर्ग के राजा तेरा सम्मान हो
युग - युग तेरी ही कीर्ति चले जीवन हमारा तेरी पहचान हो
४. वंदन अभिनन्दन करे जो तेरे , उसको जगत में उजाला मिले
जो भी तुझे श्रद्धा से देखा करे , सुख उसे सबसे निराला मिले
तेरे दरवाजे पे आते हैं हम , पग - पग गाते हुए तेरे ही गुण
री . जब जब हम गायेंगे तेरा यश गाएँगे
महिमा तेरीसदा सबको सुनायेंगे
२. सृष्टि में गूंजे तराने तेरे , जीवों ने तेरी ही तारीफ की
तेरी ही चमक से सुहाना लगे , चांद सितारों का प्रकाश भी
३. सारी दुनिया में चारों पहर , स्वर्ग के राजा तेरा सम्मान हो
युग - युग तेरी ही कीर्ति चले जीवन हमारा तेरी पहचान हो
४. वंदन अभिनन्दन करे जो तेरे , उसको जगत में उजाला मिले
जो भी तुझे श्रद्धा से देखा करे , सुख उसे सबसे निराला मिले
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment