B31 Diya Jalakar दीया जलाकर
दीया जलाकर प्रभु के मंदिर जाएँ हम
बत्ती जलाकर प्रभु के मंदिर जाएँ हम
आज ताली बजाकर हम , आज गीत सुनाकर हम
प्रभु को दिल से धन्य पुकारें
प्रभु को अपना प्यार दिखाएँ
१. देखो , जगमग - जगमग प्रभु का मंदिर - २
देखो झिलीमिली - झिलीमिली प्रभु की वेदी - २
जहाँ बसेरा प्रभु का है , वहीं हमारा डेरा है
२. देखो हम सब प्रभु की हैं संतान - २
देखो हम पर प्रभु का है वरदान - २
वही हमारा ईश्वर है , वही हमारा स्वामी
बत्ती जलाकर प्रभु के मंदिर जाएँ हम
आज ताली बजाकर हम , आज गीत सुनाकर हम
प्रभु को दिल से धन्य पुकारें
प्रभु को अपना प्यार दिखाएँ
१. देखो , जगमग - जगमग प्रभु का मंदिर - २
देखो झिलीमिली - झिलीमिली प्रभु की वेदी - २
जहाँ बसेरा प्रभु का है , वहीं हमारा डेरा है
२. देखो हम सब प्रभु की हैं संतान - २
देखो हम पर प्रभु का है वरदान - २
वही हमारा ईश्वर है , वही हमारा स्वामी
This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.
Comments
Post a Comment