Skip to main content

B29 Mujhe Tera Bulawa Mila मुझे तेरा बुलावा मिला

B29 Mujhe Tera Bulawa Mila मुझे तेरा बुलावा मिला


   मुझे तेरा बुलावा मिला मुझे जीवन मिला प्यार का
   ओ प्रभु क्या मैं तुझे मोल दूँ तेरे अनमोल उपहार का
१. मेरे पहले दिवस में मुझे तेरे हाथों ने पावन किया - २
   जहाँ तू वहाँ मैं तू ही आधार आधार का
२. मुझे तूने चुना जिस लिये प्रभु कर पाऊँ मैं काम वो - २
   जहाँ तू वहाँ मैं तू ही आधार आधार का
३. तेरी रचना है सारा जहान तेरा आभार कैसे करूँ - २
   जहाँ तू वहाँ मैं तू ही आधार आधार का

This song is Derived from the Prabhu Upasana of christians religious.

Comments