Skip to main content

हे पावन अन्तर्यामी Hey Pawan Antaryamee A22

A22 Hey Pawan Antaryamee हे पावन अन्तर्यामी


   हे पावन अन्तर्यामी, बस जाओ दिल मंदिर में
   जीवन मेरा भर दो - २
१. जल - स्रोता २ सा प्रेम तुम्हारा, आता है मुझे देने जीवन - २
   प्रेमामृत से सींचा हुआ इक, मुझको जीवन देते रहो
   जीवन मेरा भर दो - २
२. कॅंटीला सा रास्ता है, चलता हूँ मैं जीवन सारा - २
   भटक जाऊँ में हजार बार भी, मुझको वापस लाते रहो
   जीवन मेरा भार दो - २




Comments